अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,27 जुलाई। दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण पिछले 8 दिनों से रद्द जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार से पूर्ववत चलने लगेंगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण जिन ट्रेनों को रद्द/मार्ग परिवर्तित किया गया था वह चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही है।
जिसके तहत ट्रेन नंबर 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सोमवार 28 जुलाई,22482,दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 29 जुलाई,ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 30 तथा ट्रेन नंबर 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 29 जुलाई से पूर्ववत चलना प्रारंभ हो जाएगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें भी आएगी निर्धारित मार्ग से
इसी के अंतर्गत बदले मार्ग से चलाई जा रही ट्रेन 14088,जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 28 जुलाई और 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 29 जुलाई से निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।