अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,6 अगस्त। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल पर हरिद्वार-देहरादून रेलखंड के हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच चट्टान गिरने से बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है जिसके तहत ट्रेनें रद्द और आंशिक रद्द की गई हैं।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन 14888,बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस लिंक रैक की कमी होने से 7 अगस्त को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है। ट्रेन गुरुवार को बाड़मेर से नही चलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वजह से 5 अगस्त मंगलवार को ट्रेन नंबर 14887,ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस रद्द की गई वहीं मंगलवार को बाड़मेर से ऋषिकेश के रवाना हुई ट्रेन 14888 एक्सप्रेस को सहारनपुर स्टेशन पर आंशिक रद्द करना पड़ा।
घटना मंगलवार को हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग के हरिद्वार-मोतीचूर सेक्शन में हुई। जिसके तहत उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत सुरंग T-02 के पास चट्टान गिरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थित का उपलब्ध विभिन्न माध्यमों से पता करने का आग्रह किया है।