August 28, 2025 1:27 am

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर हलचल तेज, इन नामों पर लग सकती है मुहर

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर हलचल तेज, इन नामों पर लग सकती है मुहर

अबतक इंडिया न्यूज 5 अगस्त । दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात के बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर काफी चर्चा है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. दोनों की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कई लंबित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. इस मुलाकात को आगामी संगठनात्मक बदलाव की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

वसुंधरा-भजनलाल की PM मोदी से मुलाकात

दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक हफ्ते के अंदर दो बार दिल्ली गए. वहां पर सीएम भजनलाल की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात हुई. भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे कई मायने में काफी अहम रहे है. बड़ी बात है कि भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे एक साथ दिल्ली दौरे पर थीं. वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात के अगले दिन भजनलाल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग की.

राजस्थान में कई बोर्डों और आयोग में पद खाली 

राजस्थान के दो बड़े नेताओं की पीएम मोदी से मुलाकात इसलिए लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि राजस्थान में लंबे समय से कई बोर्डों और आयोगों में पद खाली हैं. अभी हाल ही में अरुण चतुर्वेदी की वित्त आयोग में राजनीतिक नियुक्ति दी गई, जिसके बाद उन्होंने आज अपना कार्यभार संभाला. एक के बाद एक मुख्यमंत्री भजनलाल के लगातार दिल्ली दौरे के बाद से प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां की चर्चा तेज हो गई है.

मदन राठौड़ और भजनलाल की मुलाकात ने दी नई हवा

अब सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात ने प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा को फिर से हवा दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ प्रमुख राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जल्द ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि विभिन्न बोर्डों, निगमों और आयोगों में पदों को लेकर पार्टी स्तर पर मंथन चल रहा है. इसी सिलसिले में मदन राठौड़ दिल्ली से जयपुर पहुंचे हैं और रविवार सुबह वे फिर से दिल्ली रवाना होंगे.

इन लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नियुक्तियों को लेकर दिल्ली और जयपुर के बीच लगातार संवाद हो रहा है और जल्द ही कई नामों पर मुहर लग सकती है. चर्चा यहां तक भी है कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा सुखबीर जौनपुरिया, कैलाश चौधरी, ज्योति मिर्धा, सुमेधानंद सरस्वती, अशोक परनामी और रामचरण बोहरा के साथ अभिषेक मटोरिया, श्रवण सिंह बगड़ी को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!