October 12, 2025 9:56 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण समय 30 दिन से घटकर हुआ 23 दिन

संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण समय 30 दिन से घटकर हुआ 23 दिन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 27 जून। संपर्क पोर्टल पर अपलोड प्रकरणों की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। एडीएम सिटी ने बताया कि जून माह में संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का डिस्पोजल टाइम 30 से घटकर 23 दिन हो गया है। मई माह में यह टाइम 30 दिन था।

एडीएम सिटी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। लिहाजा अधिकारीगण इन शिविरों में लंबित परिवेदनाओं का लोकल स्तर पर ही अधिक से अधिक निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। बैठक में एडीएम सिटी ने डीएसओ के लिए इस बात को लेकर ताली बजवाई कि रसद विभाग ने सैंकड़ों की संख्या में लंबित परिवेदनाओं को जल्द स् जल्द निस्तारित करते हुए उन्हें इकाई के स्तर पर ले आए।

एडीएम सिटी ने बताया कि जिले में सर्वाधिक लंबित परिवेदनाएं राजस्व विभाग में सर्वाधिक 325, पीएचईडी में 315, जोधपुर डिस्कॉम में 199, स्थानीय निकाय में169 और पंचायती राज में 155 हैं।  देव ने कहा कि इन विभागों के लंबित परिवेदनाओं का निस्तारण संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द करे। उन्होने बताया कि छह महीनों से ज्यादा समय से कुल लंबित मामले 04 हैं जिनमें से 02 मामले अधिशाषी अधिकारी नोखा के और 01 बीडीए का है। 01 परिवेदना 181 कॉल सेंटर में वेरिफिकेशन स्तर पर है।

देव ने बताया कि तीन महीने से छह महीनों के बीच लंबित कुल 45 परिवेदनाओं में सर्वाधिक 21 नोखा ईओ के स्तर पर है। 44 परिवेदनाएं ऐसी हैं जो अधिकारियों के स्तर पर टाइमलाइन एक्सक्लेरेट हुई। बैठक में एडीएम सिटी के अलावा एसडीएम बीकानेर एवं उपनिदेशक लोक सेवाएं  कुणाल राहड़, समेत सभी विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!