October 12, 2025 9:48 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » नदी बनी मातम का सैलाब, जयपुर के युवकों की मौत से मचा कोहराम, सीएम ने जताया दु:ख

नदी बनी मातम का सैलाब, जयपुर के युवकों की मौत से मचा कोहराम, सीएम ने जताया दु:ख

अबतक इंडिया न्यूज 10 जून जयपुर । टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को वैष्णो देवी मंदिर के पास पुरानी पुलिया पर हुआ, जब पिकनिक के लिए गए 11 युवक नदी में नहाने उतरे. गहराई का अंदाजा न लगने से 8 युवक डूब गए, जबकि तीन को बचा लिया गया. मृतकों में जयपुर के घाटगेट इलाके के महावतान मोहल्ले के एक ही परिवार के तीन युवक शामिल हैं. इस घटना से जयपुर की चार दीवारी के मोहल्लों में शोक की लहर दौड़ गई.

पुलिस के मुताबिक, सभी युवक जयपुर के हसनपुरा और रामगंज इलाकों के रहने वाले थे और उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच थी. स्थानीय लोगों और बचाव दल ने सात शव नदी से निकाले, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए टोंक के सआदत अस्पताल भेजा गया. बचे तीन युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद महावतान मोहल्ले में हाहाकार मच गया, जहां एक ही परिवार ने अपने तीन युवकों को खो दिया. 

प्रदेश मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.
नदी किनारे सुरक्षा बढ़ी
जिला प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किए. टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. नदी किनारे सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि नदियों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस हादसे ने प्रशासन से लेकर आम लोगों तक को झकझोर दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!