October 12, 2025 3:14 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » क्राइम » निर्माणधीन सिविर लाइन नाले के दोनों ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,विभागीय व कानूनी कार्यवाही की मांग की

निर्माणधीन सिविर लाइन नाले के दोनों ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,विभागीय व कानूनी कार्यवाही की मांग की

अबतक इंडिया न्यूज 8 सितंबर देशनोक । विधायक कोटे से निर्माणाधीन सिविर लाइन नाले की निम्न स्तरीय गुणवत्ता व निर्माण गति व लापरवाही को लेकर सोमवार को वार्ड 21 व 22 के वासियों ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया गया है कि कवि  मनुज देपावत की मूर्ति से बागोलाई तक नाला निर्माण कार्य जारी है।इस निर्माण कार्य का सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर द्वारा दो भागों में टेंडर जारी किए गए है।
     नाला निर्माण कार्य गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप नहीं है।कहीं पर नाले के जॉइंट सही नहीं तो कहीं नए नाले के पाइपों में मिट्टी भरी हैं।निर्माण के दौरान कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी तो कहीं भूमिगत बिजली लाइन तोड़ दी।दोनों ठेकेदारों में कोई तालमेल नहीं हैं।न ही दोनों ठेकेदारों पर विभाग का कोई नियंत्रण हैं।
    ज्ञापन में जिला कलेक्टर से दोनों ठेकेदार व विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ त्वरित व  सख्त विभागीय कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही निर्धारित गुणवत्ता के मानकों के साथ अति शीघ्र नाला निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की भी मांग की गई है।
   ज्ञापन सौंपने वालो में करणीदान,जयसिंह दान,चैन दान,शेरसिंह,रूपदान, पीयूष सहित कई वार्डवासी शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!