अबतक इंडिया न्यूज 14 जून । अहमदाबाद विमान हादसे में उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में कई अहम जानकारी सामने आई हैं. उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूरी पर हुआ हादसा. हादसे की जांच के लिए एक और कमेटी का गठन किया गया है. बता दें लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार (12 जून) दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों सवार थे. जिनमें से एक ही व्यक्ति हादसे में बच सका. हादसे को हुए 30 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है.
2 किमी दूरी पर क्रैश हुआ विमान
मंत्री नायडू ने बताया, “650 फीट की ऊंचाई पर विमान में खराबी आई थी. पायलट ने इमरजेंसी की कॉल दी थी. हादसा दोपहर को 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ था. विमान एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हुआ था. हमें हादसे की जानकारी दो बजे लगी थी.” जबकि आग पर 6 बजे काबू पाया गया था.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी गई कि विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ाई बिना किसी घटना के पूरी की थी. दुर्घटना के कारण 2:30 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था, जिसे सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद 5 बजे खोला गया.”
दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिला
जांच दल को शुक्रवार को एक ब्लैक बॉक्स मिला, जबकि दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है. अधिकारियों को एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी मिला है, जो दुर्घटना के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में मदद कर सकता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सहित कई केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का दौरा किया है.
इस बीच, सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. अपनी जांच के दौरान, पैनल दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की समीक्षा करेगा.
हाईलेवल कमेटी का गठन
कल शाम को 5 बजे हादसे वाली जगह से ब्लैक बॉक्स मिला था, जिसकी जांच अभी की जानी है. हादसे की वजह सामने आने में अभी समय लग सकता है. इस हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया है.