August 27, 2025 11:57 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मोहल्ला तेलियान की कीचड़ समस्या बनी राजनीतिक संघर्ष का अखाड़ा ,आमजन परेशान

मोहल्ला तेलियान की कीचड़ समस्या बनी राजनीतिक संघर्ष का अखाड़ा ,आमजन परेशान

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 अगस्त । देशनोक नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 20 व 22 में बारिश के कारण आम रास्ता कीचड़ का तालाब बन चुका है।आम रास्ते पर जलभराव व कीचड़ के कारण राहगीर बेहद परेशान है।मोहल्लेवासियों ने पीरबख्श राठौड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल राहत की मांग की है।ज्ञापन में वर्तमान निर्माणरत सीवर लाइन नाले की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायत की गई है।आरोप है कि नाले की तकनीकी खामी के कारण मोहल्ले के घरों में सीलन आने लगी है।गुरुवार को शुरू की सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है।ज्ञापन में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही मांग करते हुए सड़क व नाले  की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।
    पिछले चार वर्षों से चल रही  देशनोक की कीचड़ समस्या निवारण के लिए बना सीवरेज नाला व निर्माण रत सड़क अब राजनीतिक वर्चस्व-संघर्ष का अखाड़ा बन गया हैं।निर्माण की गुणवत्ता व टाइमिंग को लेकर राजनीति चरम पर हैं।कुछ भाजपाई पार्षदों पर कांग्रेस के इशारे पर अपने राजनीतिक शिष्यों से शिकायत करवाने का आरोप भी है। दूसरे पक्ष ने भी बाकायदा जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर यह गंभीर आरोप लगाया है कि आगामी पालिका चुनाव के मद्देनजर कुछ वर्तमान पार्षद जो राजनीतिक स्तर पर हाशिये पर है वो अब सीधे तौर पर शिकायती भूमिका आए बगैर अपने राजनीतिक शिष्यों को बरगलाकर झूठी शिकायते करवा रहे हैं।
        इन सब के बीच मोहल्लेवासी परेशान हैं।आमजन पार्षदों की शून्य भूमिका को लेकर भी खासे परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!