August 27, 2025 6:55 pm

Home » लाइफस्टाइल » चिकित्सा विभाग ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मिलकर “One Tree One Survivor” थीम पर किया पौधारोपण

चिकित्सा विभाग ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मिलकर “One Tree One Survivor” थीम पर किया पौधारोपण

अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई बीकानेर ।आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र, बीकानेर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मिलकर “One Tree One Survivor” थीम पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कैंसर पीढ़ित मरीजों के जीवन में हरियाली और आशा का संचार करना था। इस अवसर पर औषधीय,छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया,जो न केवल पर्यावरण को संबल देंगे।बल्कि रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बनेंगे।कार्यक्रम में चिकित्सा संस्थान निदेशक डॉ.नीति शर्मा, डॉ.सुरेंद्र बेनीवाल,डॉ.निशान्त, डॉ. लोकेश कुड़ी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही “संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर” एवं “कैनकिड्स से अभिषेक जोशी,श्रीमती सुधा,श्रीमती मीनाक्षी  सहित कई स्वास्थ्य सहयोगियों एवं कैंसर योद्धाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!