अबतक इंडिया न्यूज 18 सितंबर देशनोक । देशनोक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बेटियों ने 69 वीं जिला स्तरीय 17 व19 वर्षीय छात्रा हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर देशनोक पहुंचने पर उनका विद्यालय प्रांगण में सम्मान किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती दौलत चारण ने बताया कि यह प्रतियोगिता गंगा बाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में 14.09.25 से 17.09.25 को आयोजित हुई जिसमें बीकानेर जिले की 14 टीमों ने भाग लिया। गत वर्ष की उपविजेता होने के कारण 17 वर्ष हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक को बाई मिली जिसका फायदा उठाते हुए विद्यालय की खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया और क्वार्टर फाइनल की विजेता महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय भामटसर को 3-1 से मात दी। तत्पश्चात फाइनल मैच महात्मा गांधी रामावि बरसिंहसर और राबाऊमावि देशनोक के बीच हुआ जिसमें देशनोक की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से मुकाबला जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया।इस प्रदर्शन के बाद देशनोक आने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान किया गया।कस्बे की बेटियों की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण कस्बेवासियों द्वारा बधाई प्रदान की गई।बेटियों के सम्मान में सभी स्टाफ साथियों ने भी उनको आगे बढ़ने एवम उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन भामाशाहों को भी धन्यवाद दिया गया जिन्होंने इन बेटियों को हॉकी स्टिक इत्यादि उपलब्ध करवाने में आर्थिक सहयोग दिया गया और विशेष रूप से अस्थाई खेल मैदान उपलब्ध करवाने हेतु किशन गोपाल मोहता एवम उनके पूरे परिवार का भी साधुवाद किया गया।
विद्यालय की सभी खिलाड़ियों ने इस अवसर पर स्थाई खेल मैदान हेतु सरकार व कस्बेवासियों से आग्रह किया और कहा कि यदि हमको खेल मैदान उपलब्ध होगा तो देशनोक खेल जगत में अपना परचम लहराएगा।
