October 12, 2025 3:08 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » राज्य » महाराष्ट्र » देशनोक में हुआ अखिल भारतीय श्री साधुमार्गी जैन संघ का 63 वां वार्षिक अधिवेशन ,संघ समर्पणा महोत्सव में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

देशनोक में हुआ अखिल भारतीय श्री साधुमार्गी जैन संघ का 63 वां वार्षिक अधिवेशन ,संघ समर्पणा महोत्सव में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज 23 सितंबर । आचार्य श्री 1008 रामलाल जी म सा के सान्निध्य में देशनोक में चल रहे श्री साधुमार्गी जैन संघ के अखिल भारतीय चातुर्मास के दौरान मंगलवार को 63 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य गुरुवर नानेश के दीक्षा दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ मनाया गया।

देश व पूरे विश्वभर में श्री साधुमार्गी जैन संघ के श्रावक-श्राविकाओं व संघ के इकाइयों द्वारा अलग-अलग प्रान्तों में किए गए सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाता हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले श्रावक-श्राविकाओं का वार्षिक अधिवेशन में सम्मान किया जाता है।साथ ही मानव सेवा व राष्ट्र निर्माण में संघ के योगदान को लेकर समीक्षा के साथ साथ आगामी भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाती हैं।

देशनोक में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षो का बतौर मुख्य अतिथि उनका अभिनंदन किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पेंटोमैथ फाइनेंसियल सर्विसेज ग्रुप के संस्थापक व प्रबंध निर्देशक महावीर लुणावत मुम्बई को सम्मानित किया गया।साथ ही आईआईएस अरविंद कुमार जैन को ‘सेठ श्री चंपालाल सांड उच्च प्रशासनिक सेवा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।जैन वर्तमान में दूरदर्शन समाचार में निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं।उदयपुर के फतेहलाल कावड़िया का आचार्य श्री नानेश समता पुरस्कार प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!