अबतक इंडिया न्यूज 23 सितंबर । आचार्य श्री 1008 रामलाल जी म सा के सान्निध्य में देशनोक में चल रहे श्री साधुमार्गी जैन संघ के अखिल भारतीय चातुर्मास के दौरान मंगलवार को 63 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य गुरुवर नानेश के दीक्षा दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘संघ समर्पणा महोत्सव’ मनाया गया।
देश व पूरे विश्वभर में श्री साधुमार्गी जैन संघ के श्रावक-श्राविकाओं व संघ के इकाइयों द्वारा अलग-अलग प्रान्तों में किए गए सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाता हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले श्रावक-श्राविकाओं का वार्षिक अधिवेशन में सम्मान किया जाता है।साथ ही मानव सेवा व राष्ट्र निर्माण में संघ के योगदान को लेकर समीक्षा के साथ साथ आगामी भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाती हैं।
देशनोक में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षो का बतौर मुख्य अतिथि उनका अभिनंदन किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पेंटोमैथ फाइनेंसियल सर्विसेज ग्रुप के संस्थापक व प्रबंध निर्देशक महावीर लुणावत मुम्बई को सम्मानित किया गया।साथ ही आईआईएस अरविंद कुमार जैन को ‘सेठ श्री चंपालाल सांड उच्च प्रशासनिक सेवा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।जैन वर्तमान में दूरदर्शन समाचार में निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं।उदयपुर के फतेहलाल कावड़िया का आचार्य श्री नानेश समता पुरस्कार प्रदान कर अभिनंदन किया गया।