July 4, 2025 3:32 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पूर्णिमा मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी

पूर्णिमा मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 03 जुलाई। रेलवे द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मेला एवं मथुरा में गुरू पुर्णिमा मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी रेलसेवाओं में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार –

1. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 06.07.25 से 13.07.25 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

2. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 07.07.25 व 10.07.25 को एवं दिल्ली से दिनांक 08.07.25 व 11.07.25 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *