अबतक इंडिया न्यूज 5 अगस्त । एक कहावत है ” उपर वाला जब भी देता , देता छप्परफाड़” यह कहावत राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में सच साबित हुई है । यहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्लंबर का काम करने वाले एक मजदूर टेनी मांझी के खाते में अचानक खरबों रुपये आ गए. यह मामला सामने आते ही बैंक और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
टेनी मांझी, जो बिहार के जमुई जिले के अचहरी गांव के रहने वाले हैं, पिछले कुछ समय से गंगापुर सिटी में मजदूरी कर वह अपने परिवार का पेट पालते हैं. उन्होंने बताया कि उनके खाते में केवल 500 रुपए थे, लेकिन जब उन्होंने बैंक में बैलेंस चेक किया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. खाते में खरबों रुपए दिख रहे थे.
फिलहाल बैंक ने टेनी मांझी का खाता फ्रीज कर दिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बैंक अधिकारियों के अनुसार, यह तकनीकी गड़बड़ी या किसी साइबर गड़बड़ी का मामला हो सकता है.
टेनी मांझी ने बताया कि मैं तो डर ही गया. पहले सोचा कोई गलती हुई होगी, लेकिन जब लोगों की भीड़ घर पर आने लगी तो समझ आया मामला गंभीर है.
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है. लोग बड़ी संख्या में टेनी मांझी के घर के बाहर जमा हो गए हैं, कुछ लोग उन्हें ‘करोड़पति’ तो कुछ ‘खरबपति’ कहकर बुला रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बैंक और प्रशासन की जांच में यह रकम कहां से और कैसे आई?