October 12, 2025 11:02 am

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » इस लाइब्रेरी में महज सौ रूपये मासिक शुल्क में विद्यार्थी कर सकेंगे अध्ययन

इस लाइब्रेरी में महज सौ रूपये मासिक शुल्क में विद्यार्थी कर सकेंगे अध्ययन

अबतक इंडिया न्यूज 7 जून बीकानेर। शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त करने के उद्देश्य से बीकानेर के युवाओं ने एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत महज सौ रूपये मासिक शुल्क में ऐसी लाइब्रेरी शुरू की जा रही है। जिसमें विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर सकें। आगामी सप्ताह तक विधिवत रूप से शुरू होने वाली के.वी.लाइब्रेरी का शनिवार को विधिवत पूजन किया गया।

पंडित विजयशंकर व्यास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधि से पूजन कार्य करवाया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने गरिमामय मौजूदगी रही।कर्मवान फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि कर्मवान फाउंडेशन की स्थापना शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त कर विद्यार्थियों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाना है। संस्था का विश्वास है कि “शिक्षा केवल सुविधा नहीं,बल्कि अधिकार है” और इसी सोच के साथ सुलभ तथा अनुशासित अध्ययन व्यवस्था की स्थापना हेतु संगठन का यह सतत प्रयास है।संस्था से जुड़े गणेश श्रीमाली ने जानकारी दी कि कर्मवान फाउंडेशन द्वारा 160 सीटिंग क्षमता वाली एक सार्वजनिक अध्ययनशाला की स्थापना की जा रही है,जो विद्यार्थियों को शांत,स्वच्छ और अनुशासित वातावरण में अध्ययन का उपयुक्त अवसर प्रदान क रेगी। यह लाइब्रेरी आधुनिक टेबल-चेयर,उचित रोशनी,पंखे और एसी जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त होगी।कोषाध्यक्ष संतोष पुरोहित ने बताया कि इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों से केवल 100 रूपये मासिक अनुशासन शुल्क लिया जाएगा,जिससे संचालन की नियमितता बनी रहे। इस पहल से विद्यार्थियों में नियमित अध्ययन,लर्निंग रिसोर्स का आदान-प्रदान और समर्पित समय देने जैसी आदतों का विकास होगा।लाइब्रेरी की स्थापना के उपरांत,यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहायक वातावरण प्राप्त हो सके।इस अवसर पर विकास तापडिय़ा,दिनेश पारीक,जितेंद्र श्रीमाली,जय किशन पुरोहित,भैरू तंवर,गिरधर जोशी,बृजमोहन पुरोहित,अनिल पुरोहित,सुरेन्द्र जोशी,विपिन पुरोहित,गोविंद शर्मा,भव्यदत्त भाटी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!