October 12, 2025 2:26 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » दुनिया » जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार?

जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार?

अबतक इंडिया न्यूज 11 अक्टूबर । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  से फोन पर बात की. उन्होंने बातचीत को ‘बेहद पॉजिटिव और प्रोडक्टिव’ बताया. बातचीत में दोनों नेताओं ने यूक्रेन की एयर डिफेंस को मजबूत करने और रूस के ताजा मिसाइल हमलों से निपटने पर चर्चा की. जेलेंस्की ने ट्रंप से गुजारिश की कि जैसे उन्होंने मिडल ईस्ट में शांति स्थापित करने की कोशिश की थी, वैसे ही अब रूस -यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में भी अपनी डिप्लोमैटिक ताकत लगाएं. ट्रंप ने भी इस कॉल के दौरान यूक्रेन के प्रति अपना सपोर्ट दोहराया. यह बातचीत ऐसे वक्त हुई है जब यूक्रेन में रूस के हमले फिर तेज हुए हैं और कई शहरों की एनर्जी सप्लाई तबाह हो चुकी है. अब सवाल है, क्या ट्रंप वाकई गाजा के बाद यूक्रेन में भी मिसाइलों की बौछार रोक पाएंगे?

यूक्रेन-रूस जंग के बीच जेलेंस्की का SOS कॉल

रूस के लगातार हमलों और तबाह होते शहरों के बीच जेलेंस्की ने ट्रंप को कॉल कर मदद मांगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया कि रूस की ताजा मिसाइल स्ट्राइक ने यूक्रेन की एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने ट्रंप को याद दिलाया कि अमेरिका ने अब तक यूक्रेन की डिफेंस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है, और ये समर्थन आगे भी जारी रहना चाहिए.
जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा, ‘अगर एक इलाके में जंग रुक सकती है, तो दूसरी जगह भी रुक सकती है – इसमें कोई शक नहीं.’ उनका इशारा ट्रंप की मिडल ईस्ट पॉलिसी की तरफ था, जहां उन्होंने पहले इजरायल-हमास सीजफायर को लेकर अहम बातचीत करवाई थी. अब जेलेंस्की उसी कूटनीतिक दखल की उम्मीद यूक्रेन के लिए कर रहे हैं.
वाइट हाउस की ठनक अब दोस्ती में बदली
फरवरी में दोनों नेताओं के बीच वाइट हाउस में एक तीखी बहस हुई थी, जिसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब माहौल बिल्कुल अलग है. ट्रंप ने हाल ही में जेलेंस्की को ‘नाइस गाय’ कहा और यूक्रेन की बहादुरी की तारीफ की. सितंबर में दोनों नेताओं की मुलाकात UN जनरल असेंबली के दौरान भी हुई थी, जहां उन्होंने भविष्य की सिक्योरिटी कोऑपरेशन पर चर्चा की थी.
अब यह फोन कॉल बताता है कि दोनों देशों के रिश्ते दोबारा पटरी पर लौट आए हैं. यूक्रेन को उम्मीद है कि अमेरिका एक बार फिर रूस पर दबाव बनाएगा और उसे बातचीत की टेबल पर लाएगा.
यूक्रेन की सुरक्षा को मिलेगी नई ताकत
ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत का बड़ा हिस्सा यूक्रेन की एयर डिफेंस को अपग्रेड करने पर केंद्रित था. पिछले कुछ हफ्तों में रूस ने ड्रोन और मिसाइल से यूक्रेन की एनर्जी ग्रिड पर दर्जनों हमले किए हैं, जिससे बिजली और हीटिंग सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. दोनों नेताओं ने तय किया है कि भविष्य में अमेरिका यूक्रेन को नई टेक्नोलॉजी और इंटरसेप्शन सिस्टम मुहैया कराएगा ताकि वह रूस के हवाई हमलों से खुद को बेहतर तरीके से बचा सके. यह समझौता यूक्रेन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!