अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 30 सितंबर । मंगलवार को बीकानेर आगमन पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का मधुबन फ़ार्म हाउस पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के सान्निध्य में ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं के साथ आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ एवं पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के मध्य गोचर एवं ओरण भूमि संरक्षण के संदर्भ में सार्थक चर्चा हुई। इस चर्चा में पूर्व मंत्री भाटी ने गोचर का पक्ष दृढ़ता से रखा।
कार्यक्रम में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित बड़ी संख्या में ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
विधायक भाटी ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का यह सान्निध्य हमारे लिए केवल संगठनात्मक शक्ति ही नहीं, बल्कि परिवारिक आत्मीयता एवं प्रेरणा का प्रतीक है।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा कि “संगठन की यही परंपरा है कि छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ता मिलकर एक परिवार की भाँति समाज और राष्ट्र सेवा का संकल्प निभाते हैं।” उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं का सान्निध्य पाकर मन अत्यंत हर्षित हुआ। आप सबका सहयोग और समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन संगठन को निरंतर ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है।