October 12, 2025 10:04 pm

Latest News
राजस्थान: कांग्रेस में खुलकर सामने आई आपसी फूट, पर्यवेक्षक बोले- दिल्ली भेजेंगे रिपोर्ट देशनोक साधुमार्गी जैन चातुर्मास में कल होगा पांच मुमुक्षुओं का दीक्षा ग्रहण समारोह,आज निकली शोभायात्रा गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल

Home » टॉप न्यूज़ » सामाजिक न्याय जत्थे ने महिलाओं के बिच खोला संघर्ष का मोर्चा

सामाजिक न्याय जत्थे ने महिलाओं के बिच खोला संघर्ष का मोर्चा

अबतक इंडिया न्यूज 21 जुलाई बीकानेर । 21 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फरजाना ने बताया कि आज “सामाजिक न्याय जत्था” के पहले दिन की शुरुआत पुगल फांटा और सर्वोदया बस्ती से की गई। जत्थे ने इन इलाकों में कुल 13 जगह नुक्कड़ सभाएं आयोजित की। जिसमें क्षेत्रीय महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नुक्कड़ स्वभाव को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने कहा कि सरकार जनता के हित में फैसला नहीं लेती महिलाओं को खुले आम बेमियादी ब्याजखोर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के हवाले कर दिया है। महिलाएं कर्ज के बोझ में दबती ही जा रही है। सरकार जब बड़े-बड़े पूंजी पतियों का हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर सकती है तो गरीब महिलाओं का कर्ज भी माफ करें। जैन ने कहा नई बिजली नीति के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर का हम पुरजोर बहिष्कार करें क्योंकि यह सीधा सीधा जनता को लूटने का तरीका है और कंपनियों को मुनाफा पहुंचना है। इसके खिलाफ हम महिलाओं को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। जत्थे का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शारदा सियाग, उपाध्यक्ष रमजानी, कोषाध्यक्ष उर्मिला बिश्नोई तथा गीता कुमावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!