अबतक इंडिया न्यूज 5 जुलाई । भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है. गिल ने ये सेंचुरी 129 गेंदों में बनाई, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के लगाए. गिल ने इस शतक के साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सुनील गावस्कर एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे, लेकिन शुभमन गिल ने अब ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
India skipper Shubman Gill follows up his double hundred with another 💯 at Edgbaston 👏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/BLABEIsdeL
— ICC (@ICC) July 5, 2025
इंग्लैंड में गूंज रहा शुभमन गिल का बल्ला
शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड दौरे पर खूब चल रहा है. एजबेस्टन में ये दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर गिल ने 350 से ज्यादा रन बना दिए हैं. गिल ने इस दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 387 गेंदों में 269 रन बनाए थे, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के लगाए थे. वहीं दूसरी पारी में भी गिल मजबूती के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एजबेस्टन की पिच गिल को पंसद आ रही है. कप्तान दूसरी पारी में 130 गेंदों में 100 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड में बना दिए 500 से ज्यादा रन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. भारत के कप्तान ने लीड्स टेस्ट में पहली पारी में 227 गेंदों में 147 रन बनाए थे, जिसमें 19 चौके और एक छक्का जड़ा था. हालांकि दूसरी पारी में गिल 16 गेंदों में केवल 8 रन ही बना पाए थे. भारत पहला टेस्ट हार गया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन दिखाया.
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे गिल
शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अभी गिल को इस सीरीज में तीन मैच और खेलने हैं. वहीं अभी तक दो मैचों में ही गिल 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के नाम है. 1930 में Ashes सीरीज में डॉन ब्रैडमैन ने पांच मैचों में 974 रन बनाए थे. अगर गिल ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो 95 साल पुराना डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.