अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 22 सितंबर । सोमवार को देशनोक करणी माता मंदिर में शक्ति उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रा का सुबह दस बजे घटस्थापना के साथ शुभारंभ हुआ।मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में पारंपरिक विधि पूर्वक घटस्थापना सुबह दस से बारह बजे के मध्य की गई। इस अवसर पर मां करणी की विशेष महाआरती के साथ नवरात्रि का भोग लगाया गया।गर्भगृह में स्थित मां करणी की प्रतिमा विशेष श्रृंगार किया गया।मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी रोशनी से सजा गया हैं ।
रविवार रात से ही पैदल यात्रियों के जत्थे मां करणी के जयकारों के साथ देशनोक पहुंचने शुरू हो गए जो अभी भी जारी है।मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल पुलिस स्क्वायड तैनात किया गया हैं । दर्शन की सुविधा हेतु मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की जा रही हैं ।