अबतक इंडिया न्यूज 5 सितंबर कोलकाता । देश के सुविख्यात उद्योगपति , भामाशाह व साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल दुग्गड़ का आज कोलकाता में निधन हो गया हैं। देशनोक के निवासी व कोलकाता प्रवासी सुंदरलाल दुग्गड़ लंबे समय अस्वस्थ चल रहे थे।उद्योग के साथ साथ दुग्गड़ का सामाजिक उत्थान,सामाजिक सेवा सहित सामाजिक सारोकार के कार्यो में अतुलनीय योगदान रहा हैं जो सदैव याद किए जाएंगे। दुग्गड़ का निधन देश,समाज व देशनोक के लिए अपूरणीय क्षति हैं।अबतक इंडिया न्यूज परिवार भामाशाह दुग्गड़ को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है
