October 12, 2025 3:11 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » देश » बाल विवाह रोकथाम हेतु धर्मगुरुओ ने संभाली कमान

बाल विवाह रोकथाम हेतु धर्मगुरुओ ने संभाली कमान

अबतक इंडिया न्यूज 14 सितंबर । राजस्थान महिला कल्याण मंडल बीकानेर की और से संचालित “एक्सेस टू जस्टिस ” कार्यक्रम के तहत श्री कोलायत कपिल मुनि मन्दिर मे बाल विवाह मुक्त विश्व की पहल पर वैश्विक अंतरधार्मिक सप्ताह 12से 14 सितम्बर के तहत बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान महिला कल्याण मंडल जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया के 12 से 14 सितम्बर के दोरान विश्व के सभी देशों के धर्मगुरु अपने अपने धर्मो के अनुयायियों को बाल विवाह ना करने का संदेश दे रहे है। इसी कड़ी मे बाल विवाह रोकथाम हेतु हुए इस प्रोग्राम में श्री कपिल मुनि मंदिर कोलायत के मुख्य पुजारी महेंद्र शर्मा द्वारा समाज को यह संदेश दिया गया कि सभी को मिलकर बाल विवाह को पूर्णतया भारतवर्ष से खत्म करना है जिस प्रकार से हमारे देश ने पोलियो पर काबू पाकर पोलियो मुक्त भारत का निर्माण किया है,उसी प्रकार हमें भारत से बाल विवाह को पूर्णता खत्म करना है। धर्मगुरु ने सभी धर्म गुरुओं को यह संदेश दिया कि अगर सभी धार्मिक गुरु नाबालिग बच्चो की शादी ना करने का संदेश समाज मे देंगे तो पूर्ण रूप से भारत से बाल विवाह नष्ट हो जाएगा। जिला समन्वयक अमित कुमार ने मय टीम धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर सभी घाटों पर आए हुए श्रद्धालुओं को बाल विवाह ना करने व बाल विवाह की सूचना होने की सूचना  प्रशासन व बचपन बचाओ आंदोलन के टोल फ्री नम्बर 1800-1027-222 पर देने हेतु जागरूक किया। अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह दंडनीय अपराध है। जेआरसी 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से “चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया” कैम्पेन चला रहा है। संस्था की काउंसलर पिंकी जनागल द्वारा आई हुई सभी महिलाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत करवाया व संस्था के रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर बाबूलाल द्वारा पंपलेट बाँटकर बाल विवाह को खत्म करने हेतु लोगों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!