अबतक इंडिया न्यूज 15 अक्टूबर । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार आरएएस परीक्षा (RAS 2023) में टॉप तीन में अजमेर के लोगों ने जगह बनाई है. अजमेर के कुशल चौधरी ने RAS रिजल्ट 2023 में टॉप किया (RAS 2023 Topper Kushal Choudhary) है, जबकि अजमेर की अंकिता पराशर ने दूसरे नंबर पर और परमेश्वर चौधरी की तीसरी रैंक आई है.
RAS के 972 पदों के लिए भर्ती
बता दें कि मंगलवार को RAS के कुल 972 पदों भर्ती के लिए सात चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए गए. अब आयोग ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी सार्वजनिक कर दिए हैं. चयनित उम्मीदवारों की सूची अब कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद विभागीय आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भर्ती प्रक्रिया पूरे 27 महीनों तक चली, जिसका 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी हुआ और 20 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आया. इसके बाद 2 जनवरी 2025 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था.
RAS 2023 के टॉप 10 कैंडिडेट
-
कुशल चौधरी – अजमेर
-
अंकिता पराशर – अजमेर
-
परमेश्वर चौधरी – अजमेर
-
रंजन कुमार शर्मा – झुंझुनूं
-
विक्रम सिंह खिरिया – नागौर
-
राशि कुमावत – जयपुर
-
अंजनी कुमार – नागौर
-
प्रदीप सहारण – हनुमानगढ़
-
कमल चौधरी – नागौर
-
विकास सियाग – बीकानेर
आयोग ने कहा कि यह परिणाम युवाओं के परिश्रम और राज्य प्रशासन की नई ऊर्जा का प्रतीक है. चयनित 972 उम्मीदवार अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य पदों पर नियुक्त होंगे. आयोग ने पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया पर बल देते हुए कहा कि राज्य की नौकरशाही में यह नई पीढ़ी शासन की दिशा और गति दोनों को और मजबूत करेगी.