अबतक इंडिया न्यूज जयपुर, 10 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत राजस्थान राज्य की सितम्बर माह में देशभर में प्रथम रैकिंग में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है।
दिया कुमारी ने राजस्थान प्रदेश को महिला एवं बाल विकास के प्रत्येक क्षेत्र में नम्बर एक बनाने का आह्वान किया है। उपमुख्यमंत्री को विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत राजस्थान राज्य ने सितम्बर माह में जारी रैकिंग में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर पोषण संबंधी सहायता के लिए ₹5,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस राशि को तीन किश्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा किया जाता है. इस योजना का उद्देश्य मां और बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार करना और आर्थिक चुनौतियों के कारण होने वाली मजदूरी की हानि की आंशिक भरपाई करना है.
30 दिवस में लाभार्थियों को नकद लाभ —
उक्त रैकिंग योजना अंतर्गत लाभार्थियों के पंजीकरण, लाभार्थियों को भुगतान एवं 30 दिवस में लाभार्थियों को नकद लाभ अंतरण, कुल प्राप्त परिवादों के त्वरित निस्तारण के पैरा मीटर्स पर योजना में समग्र प्रगति के आधार पर जारी की जाती है।
16 लाख से अधिक लाभार्थियों को 552 करोड़ रुपये के लाभ देकर किया लाभान्वित —
योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 से अब तक 16 लाख से अधिक लाभार्थियों को 552 करोड़ रुपये के लाभ दिये जाकर लाभान्वित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि उक्त योजना अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती हुई महिला को दो किस्तों में 5000 रूपये तथा द्वितीय बार गर्भवती हुई महिला को बालिका के जन्म एवं टीकाकरण पूर्ण करने पर 6000 रूपये की राशि आधार लिंक बैंक/ पोस्ट ऑफिस के खाते में एकमुश्त सशर्त लाभ अंतरण के रूप में हस्तांतरित की जाती है।