August 27, 2025 6:51 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बरसात ने खोली प्रशासन की लापरवाही की पोल, बरसाती दरिया से गुजरी अंतिम शव यात्रा, आक्रोशित जनता बोली- यह अंतिम शव यात्रा नहीं , जिम्मेदारों का जनाजा

बरसात ने खोली प्रशासन की लापरवाही की पोल, बरसाती दरिया से गुजरी अंतिम शव यात्रा, आक्रोशित जनता बोली- यह अंतिम शव यात्रा नहीं , जिम्मेदारों का जनाजा

अबतक इंडिया न्यूज 24 अगस्त देशनोक । देशनोक में रविवार को दूसरे दिन भी बरसात का कहर जारी रहा।करणी माता मंदिर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क सहित कस्बे की गलियां भी जलमग्न नजर आई।वार्ड नं तीन में एक घर का छज्जा गिर गया।
        दो दिन से जारी बरसात ने देशनोक नगरपालिका प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी।बरसात से होनेवाली त्रासदी को लेकर स्थानीय निकाय की कोई भी तैयारी व राहत कार्य कहीं नजर नहीं आया।
दिखा शर्मनाक मंजर
   शनिवार को हुई बरसात का पानी अभी सड़क पर दरिया बना ही हुआ था कि रविवार को फिर से जमकर हुई बरसात से हालात और भी नाजुक हो गए।रविवार को  अंतिम शव यात्रा का एक वीडियो घुटनो तक जमा बरसाती पानी के दरिया से होकर गुजरने का खूब चर्चित रहा।बरसाती पानी  व कीचड़मय दरिया से निकली शव यात्रा की तस्वीरें बेहद दुःखद ही नहीं शर्मनाक भी रही।लोग स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसते नजर आए।इसी मार्ग से शनिवार को  पंथवारी पूजन के लिए महिलाओं का जत्था गुजरा था।
जनता बोली- यह अंतिम शव यात्रा नहीं, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नीयत का जनाजा
   स्थानीय प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के कारण प्रमुख सड़क पर बना कीचड़ का दरिया स्वयं प्रशासन के गले की फ़ांस बन गया है।पुराने व नवनिर्मित दोनों नालों की तकनीकी खामियों के कारण यह स्थिति बनी है। दोनों ही नालों के निर्माण के नाम पर  कई बार गड्ढे खोदे कर महीनों छोड़ दिए गए।इस खुदाई के कारण कईबार बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित हुई।कईबार दुर्घटनाएं भी हुई।लेकिन गनीमत रही अभीतक कोई जनहानि नहीं हुई। रविवार को इसी मार्ग पर बने दरिया से होकर गुजरी शव यात्रा को देखकर लोगो का आक्रोश चरम पर पहुंच गया।लोग तो यहां तक कहने से नही चुके की यह केवल अंतिम संस्कार की शव यात्रा नहीं है बल्कि यह उन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों का जनाजा है,जिनकी घोर लापरवाही व अकर्मण्यता के कारण ऐसे हालात निरंतर बने हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!