अबतक इंडिया न्यूज 30 अगस्त देशनोक । शुक्रवार को बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले एईएन ऑफिस देशनोक के आगे विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा नेता बजरंग छीपा ने कहा कि स्मार्ट मीटर घातक है स्मार्ट मीटर योजना जन विरोधी योजना है इससे बिजली महंगी होगी और जनता पर भारी महंगाई का असर पड़ेगा और स्मार्ट मीटर योजना किसी भी सूरत में लागू होने से रोकना होगा रामगोपाल बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के स्थान पर बिजली की आपूर्ति स्मार्ट करनी चाहिए, जेठाराम लखुसर ने कहा कि खेतों को निर्बाध 6 घंटे बिजली दी जावे ,बिजली सस्ती की जावे, इस कड़ी में लगातार जनता के ऊपर हो रहे हमलो को रोकने हेतु आंदोलन करेंगे और इस जन विरोधी नीति को लागू करने से रोकने का काम करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद अयूब राठौर,नरेश मोहता, भूपेंद्र बिश्नोई,रफीक खान सहित जनवादी आंदोलनों से जुड़े हुए माकपा के नेता बजरंग छीपा एडवोकेट, पर्यावरण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक रामगोपाल बिश्नोई, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव कामरेड जेठाराम लखुसर,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष शीशपाल नायक, प्रदेश कमेटी सदस्य हनुमान लखुसर, पर्यावरण संघर्ष समिति के शिवधान मेघवाल सहित बड़ी संख्या में देशनोक के लोग मौजूद रहे।