August 28, 2025 1:27 am

Home » देश » झालावाड़ स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के लिए की प्रार्थना

झालावाड़ स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के लिए की प्रार्थना

अबतक इंडिया न्यूज 25 जुलाई । राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई है. 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है, जिसमें से 2 की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. इस दुर्घटना की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने व्यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर सभी परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे और घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना

पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है. पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

झालावाड़ स्कूल हादसे में इन बच्चों की हुई मौत

हादसे में जिन बच्चों की जान गई है उनमें पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल, मीना रेदास और एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों में कुंदन (12), मिनी (13), वीरम (8), मिथुन (11), आरती (9), विशाल (9), अनुराधा (7), राजू (10), शाहीना (8) और अन्य शामिल हैं.

शिक्षा मंत्री ने कही हाई लेवल जांच की बात

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर स्थिति में हैं. इन्हें सुधारने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. फिलहाल प्राथमिकता बच्चों के इलाज और जांच को दी गई है. सभी सीनियर अफसरों को मौके पर भेजा गया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!