October 12, 2025 12:24 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » अंता विधानसभा सीट पर प्रमोद जैन भाया होंगे कांग्रेस से उम्मीदवार,नरेश मीणा लड़ेंगे निर्दलीय

अंता विधानसभा सीट पर प्रमोद जैन भाया होंगे कांग्रेस से उम्मीदवार,नरेश मीणा लड़ेंगे निर्दलीय

अबतक इंडिया न्यूज 8 अक्टूबर । अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवार को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी से युवा नेता नरेश मीणा ने अंता सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन नरेश मीणा के इस मांग को एक बार फिर ठुकरा दिया गया है. वहीं अंता विधानसभा सीट से एक बार फिर कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. प्रमोद जैन भाया पिछले 5 चुनाव से अंता सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें तीन बार उन्हें जीत मिली है. जबकि पिछले चुनाव यानी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें, नरेश मीणा ने अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने अंता सीट के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से टिकट की मांग की थी. लेकिन शायद अशोक गहलोत ने पहले ही उन्हें नसीहत देते हुए धीर चलने के कहा था. जिसमें इशारा मिल गया था कि नरेश मीणा का टिकट कट सकता है. ऐसे में नरेश मीणा ने साफ किया था कि वह किसी भी हाल में अंता सीट से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रमोद जैन भाया अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाते हैं.

नरेश मीणा लड़ेंगे निर्दलीय

नरेश मीणा अंता सीट से अब निर्दलीय चुनाव लड़ना तय हो गया था. क्योंकि मीणा ने खुद कहा था अगर टिकट कांग्रेस ने नहीं मिला तो भी वह अंता सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने यह भी साफ किया था कि वह बीजेपी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. मतलब साफ है कि वह अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. मीणा ने घोषणा की थी कि वह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दर्ज  करवाएंगे.

अंता सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव अब और दिलचस्प हो गया है. क्योंकि जहां कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं नरेश मीणा निर्दलीय के लिए ताल ठोकेंगे और अपनी लोकप्रियता से वह एक मजबूत उम्मीदवार भी है. जबकि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है. ऐसे में अंता सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है.

अंता सीट पर पिछले 5 चुनाव में जीत हासिल करने वाले

2003- प्रमोद जैन भाया (निर्दलीय)
2008- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
2013- डॉ प्रभुलाल सैनी (बीजेपी)
2018- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
2023- कंवरलाल मीणा (बीजेपी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!