अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 8 जुलाई । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत कोलायत के ग्राम गोविन्दसर में मंगलवार को आयोजित शिविर में शंकरराम,भोजारम, रुपाराम,सालूराम, पप्पुबाई, नारायणराम सहित 24 बीपीएल परिवारों को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजनांतर्गत 21 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योद्य सम्बल पखवाडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने पर बीपीएल परिवारों के चेहरे खिले।
शिविर प्रभारी ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से राशि बैंक खातों में ट्रान्स्फर करने के लिए समस्त परिवारों के बैंक खातो का स्त्यापन करवाया गया। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों को पहली बार नगद राशि से प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी बीपीएल परिवारों की बैंक खाता डायरी, आधार व आवश्यक दस्तावेज आदि जमा किए गए।
उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
शंकरराम, रुपाराम, पप्पुबाई ने 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलने पर अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे व बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की इच्छा जाहिर की। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आर्थिक सहायता से बीपीएल परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।