अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई । जैसलमेर जिले के बासनपीर जूनी गांव में गुरुवार को पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी हासम खान सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पथराव करने और मारपीट करने का आरोप है.
पुरानी छतरियों के पुनः निर्माण कार्य का किया था विरोध
जानकारी के अनुसार, जैसलमेर जिले के सदर थाना क्षेत्र की ग्राम बासनपीर जूनी में गुरुवार को पुरानी छतरियों के पुनः निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान बासनपीर जूनी ग्राम आबादी की तरफ से सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे इकट्ठा हो गए. उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाते हुए छतरियों के निर्माण कार्य का विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ ने विधि विरुद्ध जमावड़ा करते हुए पुलिस जाब्ते, प्रशासनिक कर्मचारियों और अधिकारियों पर पत्थरबाजी की. इतना ही नहीं, उन्होंने घेरकर पत्थरों और लाठियों से मारपीट भी की.
जैसलमेर पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जैसलमेर पुलिस ने गहन जांच के बाद मुख्य साजिशकर्ता हासमखां सहित कुल 23 आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पथराव, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के दोषी हैं. एसपी चौधरी ने स्पष्ट किया कि शांतिपूर्ण निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य साजिशकर्ता हासमखां के जरिए उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर इस घटना को अंजाम दिया गया, जिसके संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची
ये सभी बासनपीर जूनी के रहने वाले है. इनमें मरवात, सुमारी, तीजा, हुरा, हसीना इतिया, इस्लामखान, जाकिर, बच्चे खान, सुभानखान, बसीरखान, रानेखान, आसीन, इमामत, मदीना, जामा, बिस्मिल्लाह, अनिमत, बिस्मिल्लाह, असियात, नजीरन, हसीना, हसमखान शामिल हैं.
फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद हालात सामान्य बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि जांच के बाद इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.