अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 अगस्त । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डायमंड सोलर व जे वी वी एन एल के संयुक्त तत्वाधान में ‘ग्राम सभा सौर ऊर्जा शिविर’ आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सौर ऊर्जा शिविर की जानकारी देते हुए पलक गुलगुलिया ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री का विजन है कि गांव गांव तक आम ग्रामीण को सौर ऊर्जा का समुचित लाभ सरकारी योजना के तहत कैसे मिले ,को साकार करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया।पलक ने बताया कि एम एन नारी पोर्टल पर जाकर कोई भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन कर केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ ले सकता है।पोर्टल पर आप अपने क्षेत्र का वेंडर का चयन कर सकते है।डायमंड सोलर सरकार की इस योजना का अधिकृत वेंडर है।आज के शिविर को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा गया।
डायमंड सोलर के पंकज गुलगुलिया ने बताया कि आज के शिविर बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप जाजू, राजूराम कड़वासरा ,सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।