अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 6 अक्टूबर । पारस राज बोहरा मेमोरियल ट्रस्ट पीपलिया कला व पी जी फोइल्स के संयुक्त तत्वाधान में देशनोक में चल रहे श्री साधुमार्गी जैन संघ चातुर्मास परिसर स्थित सोना कुंज गार्डन में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया हैं।शिविर के दूसरे दिन सोमवार को शिविर में 1013 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया।जिसमे प्रमुख तौर पर 227 मरीजों का एक्सरे व 240 मरीजो का नेत्र परीक्षण कर नजर का चश्मा वितरित किया गया।शिविर में मरीजो को दवा भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
सूचना संकलन प्रभारी महेंद्र सांड ने बताया की शिविर में न्यूरोसर्जन, जनरल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपी आदि की सेवाएं दी जा रही हैं ।
शिविर में डॉ॰ आर एन महर्षि, डॉ पंकज जिंदल, डॉ स्वर्ण अरोड़ा, डॉ राजीव जैन, डॉ जे के, डॉ बी सी सोढ़ी, डॉ सोनल सोलंकी, डॉ देवश्री मेवाडा, डॉ आनंद, डॉ एस एस चंदन, डॉ जी पी त्रिवेदी, डॉ अरुण अग्रवाल, डॉ कमल अरोड़ा व उनकी पूरी टीम मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं देने में जुटी हैं ।
रविवार को देशनोक राम जन्मभूमि चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल सांड, ,करणी मंदिर के अध्यक्ष बादल सिंह चारण द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया था ।