अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 11 अक्टूबर । संसदीय कार्य व विधि एवं विधिक परामर्श दात्री मंत्री जोगाराम पटेल शनिवार को अपराह्न देशनोक पहुंचे।देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन कर विशेष पूजन किया।देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।मंदिर प्रन्यास की ओर से मंत्री पटेल का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान देशनोक उप तहसील कार्यालय कनिष्ठ सहायक श्रीकांत देपावत ,मनीष देपावत ,रवसा देपावत विक्रम दान देपावत , छैलु दान, देवेंद्र सिंह आढा ,गजेंद्र सिंह देपावत मौजूद रहे।
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए युवाओं के रोजगार की बात करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि भजनलाल सरकार अब तक 91 हजार युवाओं को नौकरी दे चुकी हैं। 3 लाख और युवाओं को नौकरी देने के लिहाज से 1 लाख 43 हजार को नौकरी देने के लिए कैलेंडर जारी किया गया हैं।एक हजार एसआई भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई हैं।सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर बेहद गंभीर हैं।

इससे पूर्व राजस्थान के क़ानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल के बीकानेर आगमन पर भाजपा नेताओ ने सर्किट हाऊस में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ,देहात जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर पंचारिया ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ,राम कुमार व्यास सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।