October 12, 2025 9:56 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » “ऑपरेशन स्मैक आउट”:1.10 करोड़ की स्मैक के साथ 3 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

“ऑपरेशन स्मैक आउट”:1.10 करोड़ की स्मैक के साथ 3 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज 27 जून । राजस्थान के करौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन स्मैक आउट” में पुलिस ने शानदार सफलता हासिल की है. जिसमें करौली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मिलकर 1.10 करोड़ रुपये कीमत की अवैध स्मैक जब्त की और तीन कुख्यात तस्करों को धर दबोचा.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक करौली की सटीक रणनीति और निगरानी के दम पर हुई है. वहीं पुराने रिकार्ड देखें तो इस साल केवल करौली जिले में ही 131 तस्कर पकड़े गए हैं. वहीं प्रदेश में इसका बहुत बड़ा नेटवर्क है.

नाकाबंदी में पकड़े गए तस्कर

मुखबिर की सूचना के आधार पर कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा और जिला स्पेशल टीम ने डियापुरा नडा गांव में नाकाबंदी की. इस दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. पकड़े गए तस्करों में घासीलाल (58) मोतीपुरा, बारां से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख 200 रुपये नकद बरामद हुए.

वहीं कमल मीना (21) और विकास मीना (20) सवाईमाधोपुर के निवासी हैं. इनके पास से क्रमशः 52.59 ग्राम और 52.79 ग्राम स्मैक मिली. पुलिस ने एक बिना नंबर की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया है.

तस्करी का बड़ा नेटवर्क

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बारां जिले से स्मैक खरीदकर करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, सपोटरा और कुडगांव में सप्लाई करते थे. ये कच्चे रास्तों और जिले की सीमाओं का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देते थे. पुलिस इन पर लंबे समय से नजर रखे हुए थी.

नशे के खिलाफ पुलिस की जोरदार कार्रवाई

इस साल 1 जनवरी से अब तक करौली पुलिस ने नशे के खिलाफ 65 मामले दर्ज किए और 131 तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलो गांजा, 20.615 किलो डोडा पोस्त, 2 लाख 400 नशीली गोलियां और 500 नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं.

टीम की मेहनत रंग लाई 

इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमल सिंह की अहम भूमिका रही. मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर सपोटरा थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है. करौली पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!