October 12, 2025 9:11 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विधायक अंशुमान की अनुशंसा पर थार सीमा क्षेत्र में 2.71 करोड़ के 13 महत्त्वपूर्ण विकास कार्यों की मंजूरी

विधायक अंशुमान की अनुशंसा पर थार सीमा क्षेत्र में 2.71 करोड़ के 13 महत्त्वपूर्ण विकास कार्यों की मंजूरी

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर/कोलायत। 13 सितम्बर । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के सतत प्रयासों और अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 2 करोड़ 71 लाख की लागत से 13 महत्त्वपूर्ण कार्यों को मंज़ूरी प्रदान की है। यह स्वीकृति सीमा क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को नई गति देने वाली साबित होगी।

स्वीकृत कार्यों में कबरेवाला में डिग्गी एवं फिल्टर मरम्मत के लिए 5 लाख, सांचू राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष व प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 20 लाख, 7 एएम आबादी में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख, 7 एएम अखूसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 15 लाख तथा 7 एएम अखूसर से सांचू पोस्ट व सांचू माताजी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ शामिल है। इसी प्रकार गज्जेवाला उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी के लिए 10 लाख, डिग्गी मरम्मत के लिए 5 लाख एवं गांव की गलियों में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख, अयोध्या नगरी (15 वाली पूली) में डिग्गी निर्माण के लिए 16 लाख, कायमवाला में डिग्गी एवं फिल्टर मरम्मत के लिए 5 लाख और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख, जबकि भूरासर गांव की गलियों में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख और भूरसिंह के मकान से MDR-363 तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 20 लाख की स्वीकृति दी गई है।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई यह स्वीकृति सीमा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा, बल्कि सड़क निर्माण से सीमा क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार की नई संभावनाएं भी खुलेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और कोलायत क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे।

इसी क्रम में दूसरे चरण में भी सीमावर्ती के विभिन्न गाँव – अखूसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण,गज्जेवाला में राजकीय प्राथमिक विधालय 17 के डब्ल्यू डी में 15 लाख की लागत से कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण,गांव भूरासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30 लाख की लागत से चार कमरों का निर्माण,गांव भूरासर में सड़क निर्माण कार्य एमडीआर-363-26 के एल डी से 18 एमजीएम 19 एमजीएम होते हुए भूरासर पुराना तक 60 लाख की लागत से – गांव गज्जेवाला में 60 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य जाटो का बेरा से एक बीएम डब्ल्यू एम तक-गांव गज्जेवाला में चक सात जी डब्ल्यू एम (ए) मुरब्बा नंबर 62/42 में स्थित सरकारी डिग्गी के पास 15 लाख की लागत से ट्यूबवेल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!