October 12, 2025 5:28 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » देश » 6 सितंबर को जयपुर विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ का सीएम भजनलाल करेंगे लोकार्पण, विफ़ा बीकानेर जोन 148 वाहनों के काफ़िले के साथ होगा शामिल

6 सितंबर को जयपुर विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ का सीएम भजनलाल करेंगे लोकार्पण, विफ़ा बीकानेर जोन 148 वाहनों के काफ़िले के साथ होगा शामिल

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 2 सितंबर । विप्र फाउंडेशन द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का लोकार्पण आगामी 6 सितंबर को होगा। विफ़ा जॉन 1-बी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक ज्ञानपीठ का  राजस्थान के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा लोकार्पण करेंगे।देश व प्रदेश की कई दिग्गज हस्तियां  इस गौरवमयी ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी।
राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि नवनिर्मित यह केंद्र शिक्षा, मानवीय मूल्यों और सामाजिक अनुसंधान के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। इसमें छात्रों के लिए आधुनिक पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, कोचिंग कक्षाएं, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विशेष व्यवस्था होगी। संस्थान के सफल संचालन हेतु सर्वदलीय संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस, प्रोफेसर, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला प्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं।
इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु रविवार को  बीकानेर शहर में विप्र फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक नया शहर स्थित बेसिक कॉलेज सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने की, जबकि संयोजन जिला अध्यक्ष किशन जाजड़ा ने किया।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव व जोन प्रभारी भंवर पुरोहित ने मुख्य संगठन सहित सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाला यह लोकार्पण केवल एक शैक्षणिक पहल ही नहीं, बल्कि समाज की चेतना और संगठन की शक्ति का प्रतीक भी होगा।
जिला अध्यक्ष किशन जाजड़ा ने बताया कि इस दिव्य आयोजन हेतु समाज के सभी घटकों के गणमान्य जनों सहित विप्र समाज के प्रत्येक बंधु को आमंत्रित किया गया है।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष सीमा मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, नीतू आचार्य व हिमांशी गौड़ ने कहा कि बड़ी संख्या में मातृशक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। युवा जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पिपलवा ने युवाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि हर युवा साथी समाज की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करेगा।
प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने बताया कि बीकानेर जोन से 148 वाहनों का भव्य काफ़िला जयपुर के लिए रवाना होगा, जिसमें हज़ारों विप्रबंधु शामिल होकर इस दिव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
जिला महामंत्री अमित व्यास बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश जाजड़ा, नितिन वत्स, पूर्व युवा अध्यक्ष राजू पारीक, एडवोकेट मुकुंद व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, अरुण कल्ला, हेमंत सेवग, श्री प्रकाश उपाध्याय सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे।
इस अवसर पर युवराज व्यास, केशव आचार्य, गोकुल पारीक, लखनलाल गौड़, विजय ओझा, विवेक ओझा, आशीष जोशी, पुखराज पाईवाल, पंकज ओझा, रामस्वरूप हर्ष, दिनेश ओझा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!