अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 16 अगस्त । एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना में 15 अगस्त 2025 को थर्मल पावर स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । ध्वजारोहण के उपरांत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया । मुख्य प्रबंधक/ मानव संसाधन प्रमुख डॉ. एस. चंद्रसेकर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया । चे. मोहनासुंदरम, महाप्रबंधक/ओ&एम के द्वारा एनएलसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय के संदेश को पढ़ कर सुनाया गया । कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख एस. विजय कुमार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस संबोधन प्रस्तुत किया गया । महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा राजभाषा हिंदी में देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत सुनाया गया । देशभक्ति का गीत सुनाने वाले सभी महिलाओं एवं बच्चों को परियोजना प्रमुख के द्वारा सम्मानित किया गया ।
बरसिंहसर परियोजना के संविदा कार्मिकों को, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको भी परियोजना प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने, जिन्होंने उत्कृष्ट गार्ड ऑफ़ ऑनर का प्रदर्शन किया, उनको भी सभी वरिष्ठ कार्यकारियों एवं डीसी कमांडेंट एवं एसी कमांडेंट के द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद कार्यक्रम का समापन देवेंद्र सिंह जादौन, प्रबंधक/ मानव संसाधन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ ।