October 12, 2025 3:48 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » डूडी के जन्मदिन पर देहात कांग्रेस की अगुवाई में हुए कई कार्यक्रम आयोजित

डूडी के जन्मदिन पर देहात कांग्रेस की अगुवाई में हुए कई कार्यक्रम आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर,01 जुलाई ।  राजस्थान के किसान नेता,विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाही में प्रातः 8:00 बजे उदयरामसर स्थित गौचर भूमि में पौधारोपण किया गया, तत्पश्चात डूडी के स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना के लिए रानीबाजार स्थित देहात कांग्रेस कार्यालय में प्रातः 11:30 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सांयकाल 06:00 बजे बाईपास स्थित श्रीकृष्ण गौशाला उदयरामसर में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया।
इस अवसर पर देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,डॉ राजेन्द्र मूण्ड, विक्रम स्वामी,महिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष शांति बेनीवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामेश्वर डूडी का सादगीपूर्ण जीवन,दूरदर्शी सोच, आमजन सेवा के प्रति समर्पण और ईमानदारी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।हम उनके दीर्धायु होने, उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है,साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच पधारे।
सियाग ने बताया कि डूडी केवल राजनीतिज्ञ ही नहीं है, बल्कि वह समाज और प्रकृति के प्रति संवेदनशील सोच के प्रतीक रहे हैं। उन्हीं के विचारों से प्रेरित उनके समर्थकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए प्रतिवर्ष की भांति जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों,विभिन्न ब्लॉकों,मण्डलों और गांवों में पेड़-पौधे लगाकर उनका जन्मदिन मनाया। साथ ही जिले में समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए धार्मिक अनुष्ठानों,गौ शालाओं में गायों को हरे चारे व गुड़ खिलाने इत्यादि कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया।


जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि तीनों कार्यक्रमों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण कस्वा,अम्बाराम इनखिया,पूनम चन्द भांभू,हेमंत यादव,राजपाल कुल्हरी,आनंद जोशी,मनीष पुरोहित,डॉ प्रीती मेघवाल,सिवरी चौधरी, प्रभुदयाल डूडी,अर्जुनराम कूकणा,प्रहलाद राम गोदारा,रामेश्वरलाल जाखड,बृजलाल गोदारा,,आनंदसिंह सोढा,सुमित कोचर, राहुल जदूसँगत,मुमताज़ शेख,आशा स्वामी,मनोज किराडू,मोहनराम लीलड,भंवरसिंह जोधासर,अभिमन्यु जाखड,बीरबलराम,हरीश गोदारा,रामसिंह मेघवाल,राहुल जादूसंगत,श्रवण रामावत,हंसराज विश्नोई,राकेश सारण,घनश्याम गोदारा,भागीरथ गोदारा,मालाराम गोदारा,सुखराम जाखड,नंदकिशोर,खेराज चौधरी,ओमप्रकाश सियाग,सुभाष गायना,नारायण गोदारा,रामलाल गोदारा,सीताराम डूडी,दीलिप सिंह,हरिराम सियाग,नंदराम कासनिया,मनोज मूण्ड, नासिर सहजाद तंवर,चेतराम थालोड़,जगदीश सुथार,निर्मल विश्नोई,महेंद्र जाखड,शुभम शर्मा,हेतराम जाखड,मामराज जाखड,राकेश गोदारा,मुन्नीराम गरुवा,गणेश गरुवा,नेमीचंद जाखड,सतपाल कुमावत,मुकेश जाखड,पुरखाराम गेदर,कुम्भाराम,मोइनूदीन मोनू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!