अबतक इंडिया न्यूज 12 जून । अहमदाबाद एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार यात्रियों में अब तक राजस्थान के 11 यात्रियों की जानकारी मिली है. हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
बांसवाड़ा- 5
उदयपुर- 4
बालोतरा- 1
बीकानेर- 1

बीकानेर का अभिनव भी था प्लेन में सवार
एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त प्लेन में बीकानेर का अभिनव भी सवार था. अभिनव अहमदाबाद में व्यवसाय कर रहे थे. वहीं कुछ समय पहले लंदन में सेटल्ड हुए थे. वह लंदन वापस जा रहे थे.अभिनव परिहार पूर्व विधायक किशनाराम नाई के दोहिते है. कुछ समय पहले ही लंदन में सेटल हुए थे. अभिनव का परिवार अहमदाबाद और लंदन में मौजूद है. श्रीडूंगरगढ़ से भी ननिहाल के परिवार के लोग अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे. एयर इंडिया की जारी लिस्ट में नाम 112 नंबर पर है.
राजस्थान बांसवाड़ा से एक ही परिवार के 5 लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद एयर इंडिया की फ्लाइट में राजस्थान के बांसवाड़ा से भी 5 लोग सवार थे. यह सभी 5 यात्री एक ही परिवार के थे. घटना के बाद परिजन अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन उन्हें इनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. जो 5 लोग हैं उनमें प्रतिक जोशी, कोमी व्यास, मिराया जोशी, प्रद्युत जोशी और प्रद्दयुत जोशी शामिल हैं.
उदयपुर के 4 लोग थे प्लेन में सवार
राजस्थान: उदयपुर के डीएम नमित मेहता ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान में उदयपुर जिले के चार यात्री सवार थे. सीएम ने परिजनों से बात की है. प्रशासन उनके साथ है. हम आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. चारों के परिजनों से संपर्क किया गया है.
बालोतरा की खुशबू शादी के बाद पति से मिलने पहली बार जा रही लंदन
अहमदाबाद विमान हादसे में बालोतरा के अराबा गांव की खुशबू राजपुरोहित भी सवार थी. बताया जा रहा है कि खुशबू की शादी जनवरी 2025 में हुई थी. वहीं उसके पति मनफूल सिंह लंदन में IT कंपनी में काम करते हैं. शादी के बाद पहली बार पति से मिलने खुशबू लंदन जा रही थी. खुशबू को एयरपोर्ट पर छोड़ने उसके पिता मदन सिंह और चचरे भाई गए थे. लेकिन विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश की खबर मिली.