October 12, 2025 12:31 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » खेल » बीकानेर की ममता हर्ष ने लद्दाख मैराथन में दिखाया जज़्बा, समय से पहले पूरी की चुनौतीपूर्ण लद्दाख मैराथन

बीकानेर की ममता हर्ष ने लद्दाख मैराथन में दिखाया जज़्बा, समय से पहले पूरी की चुनौतीपूर्ण लद्दाख मैराथन

अबतक इंडिया न्यूज 14 सितंबर बीकानेर।  बीकानेर की ममता हर्ष में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए निर्धारित समय सीमा से पहले मैराथन को पूरी कर मेडल हासिल किया।  बीकानेर की ममता ने इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर बीकानेर का परचम फहरा चुकी है । रविवार को लेह में आयोजित लद्दाख मैराथन  मे उन्होंने एकबार फिर  यह उपलब्धि हासिल की।  उल्लेखनीय है कि हर वर्ष लेह में आयोजित होती है और इसमें भारत तथा दुनिया के कई देशों से धावक हिस्सा लेते हैं। इस बार लगभग 6,000 धावकों ने इसमें भाग लिया। आयोजन में 5 किमी की दौड़, 122 किमी की बेहद कठिन “सिल्क रूट अल्ट्रा” और सबसे लोकप्रिय 42 किमी की फुल मैराथन शामिल रही। यह दौड़ समुद्र तल से लगभग 11,500 फीट की ऊँचाई पर होती है, जहाँ पतली हवा और कम ऑक्सीजन के कारण दौड़ना बेहद कठिन हो जाता है।
जैसलमेर की 50 किमी मैराथन पूरी करने के बाद ममता हर्ष ने इस बार और कठिन चुनौती स्वीकार करते हुए लद्दाख मैराथन में भाग लिया। सामान्य गतिविधियाँ भी जहाँ कठिन हो जाती हैं, वहाँ ममता ने खुद को तैयार करने के लिए दौड़ से 10 दिन पहले ही लद्दाख पहुँचकर विशेष प्रशिक्षण लिया। उन्होंने अपनी साँसों पर नियंत्रण और कठिन रास्तों से परिचित होने पर विशेष ध्यान दिया। नतीजतन, ममता ने सफलतापूर्वक निर्धारित समय से पहले दौड़ पूरी की और अब वे और भी कठिन 100 किमी की रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए योग्य हो गई हैं।

अपनी इस उपलब्धि के लिए ममता हर्ष ने अपने कोच और पति कुमार गौरव हर्ष और मोटिवेशनल रजनी हर्ष का आभार जताया, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ममता हर्ष की इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया फेडरेशन ,साइकलिंग एसोसिएशन, बीकानेर एथलेटिक्स ओलंपिक एसोसिएशन, चेस फेडरेशन, रंग’एस फिजिकल इंस्टीट्यूट ,रोलर स्केटिंग संगठन, कूड़ो एसोसिएशन ,एकलव्य एकेडमी ,खेलो बीकानेर संगठन, अरज इवेंट्स, जिला उद्योग संघ,बीकानेर व्यापार मंडल, जिला टेनिस एसोसिएशन महिला फुटबॉल संघ, नारी शक्ति वूमेन एंपावर ,बीकानेर शाखा विश्वास सामाजिक सरोकार संगठन, सहित अनेक संगठनों और खेल प्रेमियों ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!