October 12, 2025 3:13 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » राज्य » दिल्ली NCR » जुलाई में जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच प्रमुख ट्रेनें रहेगी रद्द

जुलाई में जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच प्रमुख ट्रेनें रहेगी रद्द

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,21 जून । जुलाई के अंतिम सप्ताह में जोधपुर से दिल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसके अंतर्गत ट्रेनें रद्द रहेगी अथवा परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के कारण जुलाई में जोधपुर से दिल्ली के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जिसके तहत 20 से 28 जुलाई तक इस मार्ग पर जहां चुनिंदा ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेगी पूरी तरह से रद्द

उपरोक्त कार्य के चलते ट्रेन 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक 8 ट्रिप),ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन 12464,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट जोधपुर से 24 जुलाई को (1 ट्रिप) रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) तथा ट्रेन 22482,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।

ट्रेनें संचालित होगी परिवर्तित मार्ग से
इस दौरान निम्नलिखित पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

-ट्रेन 12323,हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो 22 व 25 जुलाई को(2 ट्रिप) हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।

-ट्रेन 14088,जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) दिल्ली से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली केसरगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।

-ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी जबकि ट्रेन 14662,जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।

-ट्रेन 20488,दिल्ली-बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट जो 22 जुलाई को (1 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेल सेवा 139 अथवा अन्य उचित माध्यमों से अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर अपनी यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!