October 12, 2025 5:18 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई,कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई,कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड

अबतक इंडिया न्यूज 13 जून । राजस्थान का कृषि विभाग पिछले कुछ समय से नकली खाद के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रहा है. जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कृषि विभाग ने गंभीर लापरवाही और खाद व बीज कंपनियों से मिलीभगत के आरोप में दो अलग-अलग आदेश जारी कर 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है.

8 अधिकारियों पर फैक्ट्री मालिक से मिलीभगत का है आरोप

कृषि मंत्री ने खुद अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. इनमें से 8 अधिकारियों पर फैक्ट्री मालिक से मिलीभगत करके घटिया खाद बनाने का आरोप था. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद अवैध भंडारण का निरीक्षण करने समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों को भी कृषि मंत्री के गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्हें भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

ये अधिकारी हुए स्पसेंड

स्पसेंड हुए अधिकारियों के नाम बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, मुकेश चौधरी ,कृषि अधिकारी राजवीर ओला, सौरभ गर्ग, मुकेश माली और कैलाश चंद्र  के नाम शामिल है. इन अधिकारियों पर घटिया खाद बीज के निर्माण और किसानों को सप्लाई में शामिल थे. इनके अलावा निरीक्षण के लिए समय पर नहीं पहुंचने वाले सहायक निदेशक लोकेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी सुनील बरडिया और कृषि अधिकारी प्रेम सिंह  पर भी निलंबन की गाज गिरी है. जारी आदेश में बताया गया है कि ये सभी निलम्बित अधिकारी जयपुर स्थित कृषि मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे. साथ ही इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!