October 15, 2025 1:29 am

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जैसलमेर में बड़ा हादसा: 57 यात्रियों से भरी बस जलकर राख, कई यात्री झुलसे; रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान,विशेष विमान से रवाना हुए सीएम भजनलाल

जैसलमेर में बड़ा हादसा: 57 यात्रियों से भरी बस जलकर राख, कई यात्री झुलसे; रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान,विशेष विमान से रवाना हुए सीएम भजनलाल

अबतक इंडिया न्यूज 14 अक्टूबर जैसलमेर । राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को दोपहर में बड़ा हादसा हो गया. जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री झुलस गए हैं. झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. इस भीषण बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

दोपहर 3 बजे जोधपुर रोड पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक हादसा हो गया. वार म्यूजियम के पास बस में आग लगने से उसमें सवार कई लोग चपेट में गए और बुरी तरह झुलसे गए. एक फायर ऑफिसर के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी के हताहत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

वार म्यूजियम के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से एक बस जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक बस में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि वार म्यूजियम के पास बस में आग लगने से उसमें सवार कई लोग चपेट में गए. हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 3 एम्बुलेंस में घायलों को जवाहिर अस्पताल ले जाया गया.

9 घायल जोधपुर रेफर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम और ASP कैलाशदान जुगतावत सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद हैं. अब तक 17 घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया. वहीं, 9 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, बस में कुल 57 लोग सवार थे. आग का कारण सम्भवत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प डेस्क जारी किया है. घटना स्थल पर सेना ने मोर्चा संभाल रखा है. मौत की संख्या का अब तक पता नहीं चल पाया है.

कृष्णपाल सिंह,असिस्टेंट फायर ऑफिअर, नगर परिषद इनका कहना है कि बस में करीब 10 से 12 लोग बस में ही झुलस गए हैं. उनकी मौत की आशंका है.

जैसलमेर जिला प्रशासन ने निजी बस में भीषण आग लगने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया है और राहत- बचाव कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं.  प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सहायता में जुटी हुई हैं. घायलों का जवाहिर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • 9414801400,

  • 8003101400

  • 02992-252201

  • 02992-255055

बस में लगी भीषण आग से हुए हादसे पर राजस्थान के तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने हादसे पर दुख जताया है. जूली ने एक्स पर लिखा कि जैसलमेर में चलती बस में आग लगने से अनेक लोगों की दर्दनाक मृत्यु एवं कईयों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. डोटासरा ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आगजनी की घटना से भारी जनहानि एवं कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!