अबतक इंडिया न्यूज 26 जुलाई । झालावाड़ स्कूल हादसे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने बयान जारी कर इस मामले में राजनीति नहीं करने की सलाह भी दी. साथ ही राज्य और केंद्र, दोनों पर हमला बोलते हुए तीखे सवाल भी किए. जूली ने कहा कि जब से मदन दिलावर शिक्षा मंत्री बने हैं, तब से अलग-अलग तरह की वह बातें करते हैं. कभी वह बच्चों से पौधे लगवाते हैं तो कभी दूसरे विषयों पर बयान देते हैं. उनको शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “यह बड़ा संवेदनशील मामला है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार बताते हैं, उनको जिम्मेदारी तो लेनी पड़ेगी कि गलती किन लोगों की है. उन पर एक्शन होना चाहिए. इस मामले के बाद शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.”
झालावाड़ के सरकारी स्कूल में छत गिरने से मासूम बच्चों की मौत और कई बच्चों का घायल होना अत्यंत ही दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
ये समय राजनीति का नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी तय करना जरूरी है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
शिक्षा मंत्री सिर्फ बयानबाज़ी करते… https://t.co/5x6E8kpt8L pic.twitter.com/wwxRsYk0RJ
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) July 26, 2025
टीकाराम जूली ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए स्कूल हादसे पर संवेदना भी जाहिर की थी. उन्होंने पोस्ट किया, “पीपलोदी, मनोहरथाना (झालावाड़) में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मृत्यु एवं 30 से ज्यादा गंभीर घायल होने के समाचार अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिवारजनो को यह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.