अबतक इंडिया न्यूज पलाना 11 अक्टूबर । शनिवार को पलाना में राजस्थान सरकार के कानून व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल का स्वागत किया गया । पलाना पहुँचने पर मंत्री पटेल का पुष्प माला पहना कर लोक देवता बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया । पलाना वासियों के साथ हुई औपचारिक वार्ता में ग्रामीणों ने मंत्री पटेल को जमीन संबंधित समस्या से अवगत करवाया।
मंत्री जोगरम पटेल ने ग्रामीणों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना व जल्द ही निवारण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मनोहर लाल सियाग, भाजपा नेता मगाराम सियाग ,प्रभु राम सियाग ,वार्ड पंच मानाराम सारण, रामेश्वर लाल सियाग, गौशाला अध्यक्ष पनाराम, रामलाल सियाग आदि गणमान्य मौजूद रहे ।