August 27, 2025 8:31 pm

Home » राज्य » यूपी » यूपी का जलालाबाद अब कहलाएगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी,विप्र फाउंडेशन ने जताया आभार

यूपी का जलालाबाद अब कहलाएगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी,विप्र फाउंडेशन ने जताया आभार

अबतक इंडिया न्यूज 20 अगस्त । उत्तर प्रदेश में पिछले 8 सालों में कई शहरों, गांव, रेलवे स्टेशन और बाजारों के नाम बदल दिए गए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद का नाम बदल दिया गया है. जलालाबाद अब ‘परशुरामपुरी’ नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है और इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्र सरकार से जलालाबाद का नाम बदलने की मांग की थी.

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा ”उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन. आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने संपूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है.” 

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि 27 जून 2025 को यूपी सरकार की तरफ से जलालाबाद का नाम बदलने के लिए एक खत भेजा गया था. भारत सरकार को शहर ‘जलालाबाद’ का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ करने पर ‘कोई आपत्ति नहीं’ है.

पत्र में आगे बताया गया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त पत्र संख्या एसएम/28/35/2025 दिनांक 14.08.2025 की प्रति संलग्न है, जिसमें नए नाम की वर्तनी देवनागरी और रोमन लिपियों में सूचित/अनुशंसित की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए आवश्यक राजपत्र अधिसूचना जारी करे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!