अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 16 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय देशनोक में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ एम डी शर्मा व सीताराम चाहलिया द्वारा ध्वज्जारोहण के साथ हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान से उन्हें सीख लेनी चाहिए।डॉ बृजमोहन खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों सुश्री पूजा चारण, डॉ राकेश खत्री,मगन मेघ ,हिम्मत सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

देशनोक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पीएम श्री करणी राजकीय उमावि,बालिका उमावि,अम्बेशक्ति विद्यापीठ,श्री भगवती आदर्श विद्यालय, श्री जैन विद्यापीठ,भगवान महावीर इंग्लिश एकेडमी विद्यालयों में देशभक्ति गीत,सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ साथ
प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।