अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 12 अक्टूबर । श्री जैन जवाहर मंडल देशनोक में आचार्य भगवन 1008 श्री राम लाल जी म.सा के चातुर्मास में भगवती दीक्षा ग्रहण समारोह आयोजित होगा।आचार्य श्री रामेश स्वर्ण दीक्षा म्होत्सव में संयम शतम में अपना नाम दर्ज करवाने व संयम पथ के पथिक बनने वाले 5 मुमुक्षु आत्माये जिसमे 2 मुमुक्षु भाई गौतम बोरा-चेन्नाई, आगम सुराणा-दुर्ग, व 3 मुमुक्षु बहने सुश्री धनश्री चौरड़िया-शाहदा, सुश्री अंशु भूरा-देशनोक, व सुश्री सिद्धी बोरा- जलगाँव की जैन भागवती दीक्षा सोमवार को दोपहर 12:30 बजे जैन जवाहर मंडल देशनोक में आचार्य भगवन श्री राम लाल जी म.सा. व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के सानिध्य में होना संभावित हैं ।
रविवार को मुमुक्षु आत्माओ की भव्य शोभायात्रा सुबह प्रार्थना के पश्चात जैन जवाहर मंडल से रवाना होकर देशनोक के मुख्य मार्ग रामजन्म स्थली, तेमड़ा राय मंदिर, सांड मार्ग व सदर बाज़ार देशनोक से होते हुए पुनः जैन जवाहर मण्डल पहुँची । शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओ ने गुरु देव के जयकारो व गुरु भक्ति भजनों के माध्यम से मुमुक्षु भाई बहनों की अनुमोदना की ।
मुमुक्षु आत्माए व सभी श्रद्धालु लोग जैन जवाहर मंडल में पहुंच कर आचार्य भगवान, उपाध्याय भगवन के दर्शन करते हुए प्रवचन स्वर्ण का लाभ लिया ।
उसके पश्चात रविवार को मुमुक्षु आत्माओं का साधुमार्गी जैन संघ देशनोक द्वारा दोपहर 12:30 बजे गुलगुलिया मैदान में अभिनंदन किया गया ।अभिनंदन समारोह में मुमुक्षु आत्माओं ने अपने संयम की भावना को उजागर करते हुए सबको प्रेरणा दी । साथ ही दोपहर 2:00 बजे मुमुक्षु भाई बहनो का ओघा बँधाई कार्यकर्म जयकारो के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यकर्म में बालिका मंडल व महिला मंडल की सदस्यों ने मंगलाचरण व स्वागत गीत के माध्यम से कार्यकर्म की शुरुआत की । कार्यकर्म में चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष शांति लाल सांड, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी, मंत्री सुरेश बच्छावत, देशनोक संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल बैद, मंत्री पान मल भूरा, मोती लाल भूरा, पूनम चंद भूरा, सुरेंद्र भूरा, नथमल सुराणा, महेश नाहटा, युवा संघ के अध्यक्ष जयंत आंचलिया, मंत्री हितेश कातेला, संतोष भूरा, रोहित भूरा, विनीत सुराणा, अरिहंत भूरा, अमित भूरा, पुलकित गुलगुलिया, महेंद्र सांड, व महिला मंडल व बालिका मंडल की गरिमामाई उपस्थिति रही ।
प्रवचन में सभा का संचालन महेंद्र सांड, महेश नहाटा ने किया व कार्यकर्म में संचालन विमल भूरा, निशा व रेणु भूरा ने किया ।