अबतक इंडिया न्यूज 25 अगस्त देशनोक । देशनोक वार्ड नं 16 में सोमवार को दिन में करीब तीन बजे एक युवक ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी ।देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई अनिल नाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।दर्ज मर्ग के अनुसार वार्ड नं 16 निवासी राकेश नाई पुत्र जगदीश राम नाई ने फांसी लगाकर जान दे दी ।रिपोर्ट में बताया गया है कि राकेश पिछले कुछ समय अवसाद में था।परिजनों के पूछने पर भी कोई जवाब नही देता था।पुलिस ने मर्ग दर्ज जांच शुरू की है।
