October 12, 2025 9:25 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » खरीद में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को भी दोषी माना जाएगा- सहकारिता मंत्री

खरीद में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को भी दोषी माना जाएगा- सहकारिता मंत्री

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 26 जून। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)  गौतम कुमार दक ने कहा कि बीकानेर में सरसों और मूंगफली खरीद को लेकर बहुत शिकायतें आई। अगर भविष्य में खरीद को लेकर गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार के साथ साथ सभी संबंधित अधिकारियों राजफैड आरओ, मैनेजर, डीआर और सोसायटी अध्यक्ष को भी दोषी माना जाएगा। केवल संविदा कर्मी को मुल्जिम बनाकर सब बरी हो जाते हैं यह नहीं चलेगा। उन्होने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में खरीद को लेकर एक शिकायत नहीं आनी चाहिए।

दक गुरुवार सुबह सहकार भवन में सहकारिता विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी सोसायटी पर लोगों का विश्वास हो। हमारे यहां बिकने वाले उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हों। हम जो भी बेचेंगे, अच्छा ही बेचेंगे। यह बात नीचे तक जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 32 लाख लोगों को लोन दे रहे हैं। इसके अलावा 70 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि का पैसा दे रहे हैं। इन लोगों को लोन के लिए एप्रोच करें। हमारे लोन बैंकों से भी ज्यादा सुविधाजनक है।

सहकारिता मंत्री  गौतम कुमार दक ने बैठक में अधिकारियों को ऑनलाइन ऑडिट लक्ष्य पूर्ण करने, आमसभा नियत समय में आयोजित करने, नवगठित पैक्स के संचालक मण्डल के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, समितियों को आय बढ़ाने हेतु नवाचार विशेषतया सहकार से समृद्धि की 54 पहलों के तहत कार्य करने, पैक्स निरीक्षण करने, एकमुश्त समझौता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों के समान व्यवसाय बढ़ाने के निर्देश दिए।

दक ने खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने, उपलब्ध परिसंपत्तियों का नवाचार से सदुपयोग करने तथा सभी सहकारी समितियों विशेषतया जिला उपभोक्ता भण्डार, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक, पैक्स, क्रय विक्रय सहकारी समितियों आदि को विविध व्यवसायों के माध्यम से लाभ बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लंबित जांचों को समयबद्ध व शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।  दक ने कहा कि अव्यवस्था व गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीमती सुमन छाजेड़, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, बीकानेर खण्ड  राजेश टाक, उप रजिस्ट्रार डॉ कैलाश चंद सैनी, एमडी सीसीबी  मो. फारूक, प्राथमिक भूमि विकास बैंक के सचिव  वासुदेव सिंह, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी व सहकारी उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक  रणवीर सिंह, तकनीकी सहायक सुश्री कपिला चोयल समेत खंड के सभी उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक, सचिव भूमि विकास बैंक, विशेष लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां, महाप्रबंधक, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार, क्षेत्रीय अधिकारी, राजफैड एवं खण्ड अधीन 42 क्रय विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य व्यवस्थापक ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!