October 12, 2025 12:25 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » सितंबर में छुट्टियों का तोहफा! देखें लिस्ट

सितंबर में छुट्टियों का तोहफा! देखें लिस्ट

अबतक इंडिया न्यूज 1 सितंबर । अगस्त खत्म होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है, और इसी के साथ शुरू हो जाता है छुट्टियों की गिनती का दौर. लंबी छुट्टियां किसे पसंद नहीं होतीं? अगर आप भी सितंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. राजस्थान सरकार ने सिंतबर 2025 के लिए सार्वजनिक, बैंक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसे देखकर आप अपने लॉग विकेंड की प्लानिंग अपने दोस्तों , परिवार के साथ बना सकते है. और इसे बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट कर सकते है.

सितंबर में छुट्टियों की भरमार:

2 सितंबर, मंगलवार: रामदेव जयंती और तेजा दशमी के अवसर पर छुट्टी रहेगी.
6 सितंबर, रविवार    : साप्ताहिक आवकाश
13 सितंबर, रविवार    : साप्ताहिक आवकाश
17 सितंबर, बुधवार: विश्वकर्मा पूजा पर कई जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित होने की संभावना है.
20 सितंबर, रविवार    : साप्ताहिक आवकाश
22 सितंबर, सोमवार: इस दिन महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि का पहला दिन है। इस मौके पर कई स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित होगी.
27 सितंबर  रविवार    : साप्ताहिक आवकाश
30 सितंबर महाष्टमी : इस दिन राज्य में अवकाश रहने की संभावना जताई जा सकती है.

लंबी छुट्टी का मौका:

राजस्थान के कई शैक्षणिक संस्थानों में 22 सितंबर से लेकर दशहरे तक छुट्टियां रहने की उम्मीद है। यह छात्रों और कर्मचारियों दोनों के लिए राहत भरी खबर है.

कुल मिलाकर, सितंबर का महीना त्योहारों की रौनक और छुट्टियों की मस्ती से भरा रहने वाला है. एक ओर लोग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे, वहीं दूसरी ओर परिवारों के लिए यह समय घूमने-फिरने और आराम करने का मौका भी देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!